Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बालोद : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या की कोशिश

बालोद। बालोद शहर से सटे ग्राम मटिया बी निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की। आत्महत्या के इस प्रयास के बाद तीनों सदस्यों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मटिया बी निवासी रूपलाल साहू 55 वर्ष, पत्नी केसरी बाई और पुत्र जयप्रकाश में किसी मामले को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की।
इधर जब परिवार के बाकी सदस्यों को यह पता चला कि तीनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है और उनकी स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल में दाखिल कराया। जिसके बाद तीनों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
यह भी देखें : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, त्योहार के लिए विशेष ट्रेनें…