फसल बीमा और ओलावृष्टि की राशी का भुगतान, कांग्रेसियों ने रैली निकाल घेरा SDM ऑफिस

बैकुंठपुर, चंद्रकांत पारगीर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गुलाब कमरो के निर्देशानुसार ब्लक कांग्रेस कमेटी सोनहत ने ब्लाक उपाध्यक्ष राजा राम चेरवा के नेतृत्व में तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकाली गई ओर फिर घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विरोध का यह कार्यक्रम ब्लाक उपाध्यक्ष राजाराम चेरवा, पुष्पेन्द्र राजवाड़े अविनाश पाठक एवं शिवरतन चिकनजूरी के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान राजा राम ने बताया की राज्य शासन ने अनावारी रिपोर्ट के आधार पर जिले की सभी तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया था सूखाग्रस्त घोषित करने के बाद भी बीमा कंपनी ने अकाल प्रभावित किसानों को अब तक क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं किया है। अकाल के कारण धान की फसल भी चैपट हो गई है। क्लेम न मिलने के कारण किसानों की परेशानी लगातार बढती जा रही है।
उन्होंने अलग-अलग पंचायतों में सूखे के कारण किसानों की फसलें खराब हो होने का हवाला देकर कहा की इससेे किसानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन शासन द्वारा फसल बीमा की राशी बतौर प्रीमियम लिए जाने के बावजूद भी किसानों को बीमा की राशी का भुगतान नहीं किया गया है। राजा राम ने ओला वृष्टि पर भी क्षति पुर्ति की मांग करते हुए कहा की पिछले वर्ष हुए ओला वृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी, जिसकी क्षतिपूर्ति राशी का कई पंचायतों के किसानों को भुगतान नहीं हुआ है। कार्यक्रम के दौरान पुष्पेंद्र राजवाड़े, लव प्रताप सिंह, अविनाश पाठक, शिवरतन चिकनजूरी, प्रेम सागर तिवारी, विरेन्द्र साहू, विशाल गुप्ता, अनित दुबे, राम कुमार, लालमन निलशे साहू, संतोष यादव, सोनू साहू, राजकुमार साहू, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विक्रम राजवाड़े, वीरेंद्र राजवाड़े, रमेश मिश्रा, शमाधार यादव, रधुनाथ, राम प्रसाद, पंचम साहू, रामफल, प्रवीण कुमार, तुलसी प्रसाद, राम कृपाल, मनमोहन सिंह, लल्लाराम आदि उपस्थित थे।