पूर्व विधायक राय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा शिकायत पत्र…कहा-कलेक्टर ने तहसीलदारों के पदस्थापना में आचार संहिता का किया उल्लंघन…

रायपुर। गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (राज्य निर्वाचन आयोग) को एक शिकायत पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा 8 मार्च 2019 को जिले के अंतर्गत तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के पदस्थापना को आचार संहिता का उल्लंघन करना बताया है।
श्री राय ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कलेक्टर रानू साहू द्वारा आदेश क्रमांक/1731 में 8 मार्च को तहसीलदारों को नवीन पदस्थापना देते हुए 12 मार्च को उपस्थिति देने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री राय ने आगे कहा है कि कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के सरल क्रमांक-02 में रामकुमार सोनकर तहसीलदार गुंडरदेही का स्थानांतरण करते हुए डौंडीलोहारा तहसील एवं तहसीलदार डौंडी सुश्री प्रतिमा ठाकरे के स्थानांतरण गुंडरदेही तहसील किया गया है।
जबकि सुश्री प्रतिमा ठाकरे गुंडरदेही तहसील में 12 मार्च को उपस्थिति हुई हैं। श्री राय ने अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने दबाव पूर्ण उपस्थिति दिलाई जा रही हैं जो पूर्णत: आचार संहिता का उलंघन हैं। पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राय ने राज्य निर्वाचन आयोग से तत्काल उक्त आदेश पर रोक लगाने की मांग की है।
यह भी देखें :
निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर के रायपुर-भिलाई स्थित आवास में ACB-EOW का छापा…