Breaking Newsछत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने मचाया उत्पाद, 4 हाईवा वाहनों को किया आग के हवाले

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में लंबे समय से खामोश बैठे नक्सलियों ने फिर एक बार उत्पात मचाने शुरू कर दी है। यहां के के मानपुर मुख्यालय के औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा और गौतमपुर पेदोड़ी के बीच सडक़ निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी की गई है.



नक्सलियों ने 4 हाइवा को आग के हवाले कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सभी हाईवा लैंड मार्क कंट्रक्शन कंपनी की बताई जा रही है. इससे पूर्व भी नक्सलियों ने सीता गांव के भीतर आधा दर्जन गाडिय़ां उक्त कंपनी की आग के हवाले कर दिया था।
WP-GROUP

आगजनी की वजह से हाइवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. वाहन के सामने का हिस्सा धूं-धूंकर जल गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश बघेल का एक और बड़ा फैसला…छत्तीसगढ़ के किसानों से नेकॉफ खरीदेगा मक्का…कृषि मंडियों में होगी खरीदी…

Back to top button
close