क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : फिर चर्चा में हिमालयन हाईट्स…इस बार पकड़ाया IPL क्रिकेट सट्टा, 50 हजार की सट्टा-पट्टी के साथ 4 गिरफ्तार… 9 मोबाइल भी जब्त

रायपुर। राजधानी के हिमालयन हाईट्स में आईपीएल का सट्टा खिलाते 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से 50 हजार की सट्टा-पट्टी व 9 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। जब्त मोबाइल से पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश करेगी।

मंगलवार 16 अप्रैल को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रवि दखवानी नामक व्यक्ति हिमालयन हाईटस एमआईजी ब्लाक न. 8 मन 175 में क्रिकेट आईपीएल 2019 में पंजाब एवं राजस्थान के मैच में क्रिकेट सट्टा खिला रहा है।



सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन एवं पुरानी बस्ती द्वारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं सायबर सेल की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया।

टीम ने मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर उक्त स्थान पर जाकर तस्दीक किया तो वहां एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाईल लेकर उपयोग करते हुए पाया गया। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।



कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवि दखवानी बताया। साथ ही यह भी बताया कि सुमीत रंगलानी नामक व्यक्ति द्वारा आई.पी.एल 2019 के क्रिकेट मैचों पर हारजीत का दांव लगाकर सट्टा जुआ का पैसा वसूली करता है।

वह भगवान दास पंजवानी एवं मनोज कुमार जैन नामक दो व्यक्ति से लाईन लेकर सट्टा खेलना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों को रंगे हाथ पकडऩे के लिए रवि दवखानी द्वारा बताये पते पर टीम द्वारा हिमालया हाईट्स ब्लॉक नं. 2 मकान नंबर 404 एमआईजी 03 पर रेड की कार्यवाही की गई, जहां भगवान दास पंजवानी एवं मनोज कुमार जैन द्वारा आई.पी.एल. 2019 क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया।
WP-GROUP

आरोपियों की निशानदेही पर 9 नग मोबाईल एवं नगदी 22,200 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 164/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। रायपुर पुलिस का आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: राजधानी में फिर IPL सट्टा पकड़ाया…42 हजार का सट्टा-पट्टी, 37 हजार नगदी सहित 4 गिरफ्तार…

Back to top button
close