Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
स्कूल ‘अनलॉक’ होते ही छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने पर शिक्षा विभाग ने जारी किया ये आदेश… जानिए…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। शिक्षा संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
स्कूलों को सेनेटाइज करने के साथ कोरोना गाइडलाइन के सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना से बचाव पालक, शिक्षक, विभाग सबके लिए बड़ी जिम्मेदारी है। कोरोना गाइडलाइन का इमानदारी से पालन करना आवश्यक है। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संचालन के आदेश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें स्कूल खुलने के बाद संक्रमण की आशंका थी, इसके बावजूद भी स्कूलों को खोला गया, क्योंकि लगातार ये बातें सामने आ रही थी कि बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है।