
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए मतगणना जारी है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर 1 लाख 2 हजार वोटों के भारी अंतर से जीत गए हैं. ऐसे ही प्रदेश भर में बीजेपी भारी बहुमत हासिल करती नजर आने लगी है. बीजेपी 262 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
जबकि समाजवादी पार्टी 135 सीटों पर सिमटती दिख रही है. इस बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और हाल ही में बीजेपी में आईं अपर्णा यादव ने अपनी खुशी जाहिए की है. बीजेपी को मिल रहे बहुमत से अपर्णा गदगद हैं.
उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सबके सब हैं भाजपाई…यह उन सभी लोगों के लिए एक जवाब है, जो तुष्टीकरण की राजनीति, जाति के आधार पर (राज्य) विभाजित हैं. हम 10 मार्च को ‘जय श्री राम’ के साथ सरकार बना रहे हैं…इससे अच्छी सरकार नहीं मिल सकती है.
वहीं, ट्वीट कर कहा कि बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज, आएगा राम राज्य जय श्री राम.’
बता दें, गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से योगी 1,02,000 वोटों से जीते हैं. उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा है. योगी ने सपा की सुभवती उपेंद्र दत्त शुक्ला को हराया. आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर तो मुकाबले में भी नहीं रहे.
बीजेपी के लिए प्रचार में जुटी रहीं अपर्णा
अपर्णा यादव को बीजेपी ने इस बार किसी सीट से टिकट नहीं दिया है. उन्हें प्रचार अभियान की जिम्मेदारी दी गई थी. अपर्णा यादव ने यूपी के कई जिलों में दर्जनों सभाएं और प्रचार किए हैं. अपर्णा का बीजेपी में आना समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका था.
जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता
पांच राज्यों के चुनाव रुझानों में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. यूपी से लेकर दिल्ली तक जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी कार्यक्रता काफी खुश नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणीपुर के रुझानों में बीजेपी के प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के तमाम कार्यालयों में कार्यकर्ता जश्न में डूब चुके हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के आगे होने पर लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे.





