
रायपुर। अमित शाह द्वारा कांग्रेस को नेतृत्वहीन कहे जाने पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस का नेतृत्व बहुत सशक्त है और हम कांग्रेस के लोग खुश किस्मत हैं कि हमारा नेतृत्व तड़ीपार नेतृत्व नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार राफेल घोटाले, नोटबंदी घोटाले, पेट्रोलियम पदार्थ घोटाले जैसे भाजपा के घोटालों को बेनकाब कर रही है। अमित शाह ने रमन सिंह के ही मुख्यमंत्री रहने की बात कहकर भाजपा सरकार के ताबूत में आखरी कील ठोक दी।
सीडी भाजपा नेता और मंत्री से बनाई। जब कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को इस मामले में सीबीआई के द्वारा फंसाया गया तो पूरे छत्तीसगढ़ में इसका व्यापक विरोध हुआ, एक लाख से अधिक गिरफ्तारियां हुई। इस बार भी जो सीडी लायी गयी है मूल मुद्दों से किसानों के, मजदूरों के, आदिवासियों के, गरीबों के, गांवों के, छात्रों के, महिलाओं के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा के सहयोगियों के द्वारा ही सीडी लाई गई है। भाजपा की यह साजिश भी विफल होगी, यह बात तय है।
माओवादियों से कांग्रेस के संबंध होने के अमित शाह के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह का आरोप पूरी तरह से हास्यास्पद और बेतुका है। जिस कांग्रेस के नेता शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद दिनेश पटेल, शहीद महेंद्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार, शहीद योगेंद्र शर्मा, शहीद अभिषेक, शहीद गोपी माधवानी माओवादियों के हाथों मारे गए उसके बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माओवादियों से सांठगांठ का आरोप लगाना गलत और आधारहीन है।
माओवादियों से सांठगांठ करके तो भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती रही है। जब भाजपा की 2003 में सरकार बनी थी, उस समय माओवाद बस्तर के चार सीमावर्ती इलाकों तक सीमित था, लेकिन आज माओवाद ने प्रदेश के 14 जिलों को अपने गिरफ्त में ले लिया है जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह का गृह जिला कवर्धा भी शामिल है।