
रायपुर। नक्सल अभियान में साहसिक एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 49 अधिकारियों और कर्मचारियो को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन एवं नगद इनाम की घोषणा कि गई है। 7 एसआई से इंस्पेक्टर बनाए गए , 1 ASI से एसआई बनाए गए, 2 प्लाटून कमांडर से कंपनी कमांडर बनाए गए, 4 असिस्टेंट प्लाटून कमांडर से प्लाटून कमांडर बनाए गए, 8 हवलदारों को एएसआई के पद पर मिली पदोन्नति, 27 सिपाही हवलदार बनाये गये। एसपी एसआईबी ने जारी किये आदेश।