Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सरकारी नौकरी पाने के लिए बेटे ने कर दी बाप की हत्या…

जशपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर जिले (Jashpur District ) में अनुकंपा पर नियुक्ति के लालच में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है। युवक और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने मंगलवार को बताया कि सन्ना थाना क्षेत्र के महाबीर साय की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनके बेटे जीवन साय और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।



सिर पर मिले चोट के निशान
बघेल ने बताया कि बीते रविवार को सन्ना क्षेत्र के जंगल में ग्रामीण महाबीर साय का शव बरामद किया गया था। शव की प्रारंभिक जांच के दौरान सिर पर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाबीर के परिजनों ने बताया था कि वह (महाबीर साय) सन्ना स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी थे। घटना के तीन दिन बाद ही वह सेवानिवृत होने वाले थे। इस मामले में कोई भी साक्ष्य नहीं मिलने के बाद पुलिस ने साय के दोनों बेटों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की।
WP-GROUP

पूछताछ के दौरान बेटे ने कबूला
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान साय के छोटे बेटे जीवन साय ने अनुकंपा नियुक्ति के लालच में पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली। जीवन साय ने पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों की भी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : 

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा बुधवार…

Back to top button
close