VIDEO : राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी का आम आदमी पाटी में हुआ विलय, सीडी कांड पर बोली आप विधायक- असल मुद्दों से ध्यान भटकाने हो रहा सीडी कांड

रायपुर। राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी का गुरुवार को आम आदमी पार्टी में विलय हुआ। इस अवसर पर आप की विधायक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रभारी एल.के. द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष क्षमादर्शन वासवानी, प्रदेश सचिव रितेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मिहीसास कुर्मी, प्रवक्ता परितोष शर्मा, संगठन मंत्री के.के. द्विवेदी ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा में अलका लांबा ने कहा कि भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हो चुकी है और जनता ने ईमानदार सरकार बनाने का मूड बना लियाहै। जिस तरह से आम लगातार सडक़ पर छत्तीसगढिय़ों की लड़ाई लड़ रही है। इसे कोई नकार नहीं सकता। वहीं पत्रकारों के सवाल के जवाब में अलका लांबा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीडी कांड असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।
देखें वीडियो…