नक्सलियों ने अपहृत छात्र को रिहा किया

जगदलपुर। मंगलवार की शाम अगवा किए गए कोंटा के स्कूली छात्र मुकेश को नक्सलियों ने कल देर रात रिहा कर दिया है। मंगलवार की शाम भेज्जी में रिश्तेदार से मिलकर कोंटा लौटने के दौरान नक्सलियों ने उसका कोताचेरु व गोरखा के बीच अपहरण कर लिया था।
मुकेश की रिहाई के लिए कल शाम कोंटा नगर पंचायत के सभी स्कूल व आश्रम के छात्र-छात्राएं सडक़ पर उतर आए थे। अगवा मुकेश की रिहाई को लेकर हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर छात्रों ने नगर में रैली निकाली थी तथा बस स्टैंड में सभा आयोजित की गई थी। छात्र-छात्राएं मुकेश की रिहाई को लेकर लगातार नारे लगाते रहे और नक्सलियों से उसे रिहा करने की अपील भी की। हालांकि मुकेश को क्यों अगवा किया गया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मुकेश से पूछताछ कर रही है।
यह भी देखें : भूपेश बघेल अस्पताल से डिस्चार्ज, चिकित्सकों ने दी आराम करने की सलाह