देश -विदेश

इंडियन मजाहिदीन की हिट लिस्ट में नरेन्द्र मोदी, गिरफ्तार आंतकी का खुलासा

नई दिल्ली। इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के खूंखार आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी सामने आ रही है कि 27 अक्टूबर, 2013 को पटना ब्लास्ट को आईएम ने ही अंजाम दिया था। जांच में खुलासा हुआ है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पटना के गांधी मैदान में आइएम आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू ने ही बम रखा था। गिरफ्तार आईएम के आईटी एक्सपर्ट एजाज शेख ने पूछताछ में खुलासा किया है कि आईएम ने अपनी हिट लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रखा है, इसलिए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां आरिज से और पूछताछ करके जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। विस्फोट मामले में जयपुर, सूरत और उप्र एटीएस भी आरिज से पूछताछ करेगी। आरिज दिल्ल में 13 सितंबर 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट सहित सूरत, जयपुर व यूपी के तीन कचहरी में हुए ब्लास्ट का मुख्य आरोपी आरिज खान उर्फ जुनैद है।

Back to top button
close