
रायपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा जैन ने आखिरकार अपना इस्तीफा वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि चैंबर के संरक्षक मंडल के सदस्यों से विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने ये निर्णय लिया है। बरलोटा ने चैंबर के महामंत्री, कोषाध्यक्ष की गलत फहमियों की वजह से पिछले महीने इस्तीफा दिया था।
ऐसा बताया जा रहा था कि वे कोषाध्यक्ष के बयान को लेकर आहत थे और उन्होंने चैंबर भवन जाना बंद कर दिया था। उन्हें मनाने की लगातार कोशिश हो रही थी, लेकिन वे अपने इस्तीफे पर अड़े थे। चैंबर उपाध्यक्ष चंदर विधानी को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।