VIDEO: बाइक चलाने वाले भी रहें सावधान…क्योंकि चलती गाड़ी में बैग से सामान उड़ा रहे चोर…वीडियो कर देगा हैरान…

दिल्ली में चोरों ने चोरी करने का नया फार्मूला ढूंढ निकाला है। चोर अब चलती बाइक से सामान चोरी कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको पता भी नहीं चलेगा और आपका सामान चोरी हो जाएगा।
दिल्ली के उत्तमनगर में ये घटना हुई जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। CCTV में देखा जा सकता है कि कैसे चोर और नशेड़ी बाइक से गुजर रहे लोगो कर बैग की चैन खोलकर समान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
ये वीडियो उत्तम नगर की आर्य समाज रोड का है। इस रोड पर काफी ट्रैफिक होता है. जिसका फायदा चोरों को मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है और उसने बैग लटकाया हुआ है। पीछे से चोर आया और उसने बैग की चेन खोलकर सामान चुरा लिया।
उसके कुछ साथी पास में ही खड़े हैं और देख रहे हैं। चोरी करने के बाद वो दोस्तों के साथ खड़े हो जाता है और बाइक सवार निकल जाता है। पुलिस इस वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाही कर रही है।
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सरेआम चोरी,सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने बाइक सवार के बैग से सामान निकाल रहे हैं बदमाश,केस दर्ज,आरोपियों की तलाश जारी pic.twitter.com/DiNZ6Dcbip
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) August 13, 2019
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: अपहरण कर दो नाबालिग छात्राओं से गैंगरेप…दो आरोपी गिरफ्तार…दो अभी भी फरार…