बड़ी खबर: दीवाली पर केंद्र सरकार ने दिया आम जनता को बड़ा तोहफा… पेट्रोल-डीजल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी…इन छह राज्यों ने दामों में कटौती का किया ऐलान…

पेट्रोल-डीजल के दामों में इतनी तेजी से बढ़ोतरी ने हर किसी का बजट हिला दिया। हां, दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने इन दामों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाया है।
दरअसल, केंद्र सरकार के मुताबिक, पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये कम की जा रही है। इसके साथ ही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह गेंद राज्यों के पाले में डाल दी। उन्होंने लिखा कि अब राज्य सरकारों को भी ईंधन पर वैट की दरों में कमी करके त्योहारी सीजन में लोगों की मदद करने की कोशिश करनी चाहिए। बस राज्यों ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपये कम करने की घोषणा कर दी। वहीं, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने 4 नवंबर (गुरुवार) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये की कमी करने की घोषणा की है।
उधर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा। पेट्रोल और डीजल पर टैक्स (VAT) कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी।’
बीजेपी शासित कर्नाटक और गोवा की सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 7 रुपये की कटौती करने का आदेश जारी किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य में पेट्रोल में वैट की दरों में प्रतिलीटर 2 रुपये की कटौती करने की घोषणा की है।