छत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: डॉ. आभा सिंह आयुष विवि की नई कुलपति

रायपुर। राज्य शासन ने आभा सिंह आयुष यूनिवर्सिटी का कार्यकारी कुलपति नियुक्त किया है। जीबी पिछले कई सालों से यूनिवर्सिटी में कुलपति की जबावदारी संभाल रहे थे। आभा सिंह वर्तमान में पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में डीन के पद पर पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक यह नियुक्त अस्थाई है। जब तक नए कुलपित की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक डॉक्टर आभा सिंह कार्यभार संभालेंगी।  गौरतलब है कि डॉ जीबी गुप्ता आयुष के दूसरे कुलपति थे,वहीं पहले कुलपति डॉ एटी दाबके बनाये गए थे. आयुष विश्विद्यालय के नए कुलपति पद के लिए राजभवन से अगस्त में ही विज्ञापन जारी कर दिया गया था.

यह भी देखें :  छत्तीसगढ़ को एक और सम्मान, उप-राष्ट्रपति ने दिया ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान-2018’  

Back to top button
close