खेलकूद

मैच के दौरान दबाव से दूर रहने किताबें पढ़ती हैं मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का करियर शानदार रहा है। हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था। हाल ही में मिताली ने शाहरुख़ खान के नए शो- टेड टॉक्स इंडिया नई सोच में हिस्सा लिया। शो के दौरान शाहरुख़ खान ने मिताली की खेल के प्रति प्रतिबद्धता की तारीफ की और भविष्य में उनके भारतीय पुरुष टीम के कोच बनने का समर्थन किया। मिताली ने कहा कि वह हमेशा अपना बेस्ट देना चाहती हैं। राज ने कहा, ‘जब आप फील्ड में होते हो और हर किसी की नजरें आप पर हो व आपकी पूरी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए तत्पर हो तो यह फिर खेल नहीं रह जाता। इसलिए, केंद्रित रहना बहुत जरूरी है। हम सभी के अपने तरीके होते हैं कि अपना सर्वश्रेष्ठ दें।’ मिताली राज की आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दौरान बल्लेबाजी पर जाने से पहले किताब पढ़ने की फोटो वायरल हुई थी। इस बारे में बात करते हुए मिताली ने कहा, ‘मैच के दौरान दबाव से दूर होने के लिए मैं किताबें पढ़ती हूं। इससे मुझे शांत रहने में मदद मिलती है और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।’

Back to top button
close