क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

पैसे की लेन देन को लेकर हुआ मर्डर…चाकू से युवक के गले पर किया वार…हत्या कर आरोपी पहुंचा थाना

रायपुर। दो युवकों के बीच पैसे के लेन देन के लेकर बात इतनी बढ़ गई हैं। एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गोकुलनगर स्थित वेटनरी हॉस्पिटल के पास शनिवार की शाम पैसे की लेनदेन को लेकर एक युवक ने अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद आरोपी थाने जाकर सरेंडर कर वारदात की जानकारी दी। टिकरापारा थाना से मिली जानकारी मुताबिक आरोपी एजाज अली और मृतक मोहम्मद अकील दोस्त थे।





WP-GROUP

पैसे की लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद आवेश में आकर एजाज अली नेे चाकू से मोहम्मद अकील का गला रेतकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को हत्या की जानकारी दी।

जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पहुंचा और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी देखें : 

PACL से रिफंड के लिए निवेशक…नगर निगम में करें ऑनलाइन आवेदन…जोन सहित मुख्यालय में शुरू सेवा केंद्र

 

Back to top button