छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: महंत ने कहा…कांग्रेस की प्राथमिकता में आदिवासी, ताम्रध्वज साहू से पार्टी ने किया चुनाव लडऩे का आग्रह, वरिष्ठ नेता भी हो सकते हैं दावेदार…

रायपुर। चुनाव अभियान समिति के प्रभारी चरणदास महंत ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस का पूरा ध्यान आदिवासी वर्ग पर है वे प्राथमिकता में है वे जंगल में है, जहां पहुंच मार्ग भी नहीं है। इसके अलावा अनुसूचित जाति को भी पार्टी प्राथमिकता देगी।

इनके साथ पिछड़े वर्ग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और पूरे ताकत से चुनाव लड़ेंगी इसकी तैयारियां की जा रही है। इस कड़ी में 4 तारीख से संभागीय सम्मेलन शुरु होगा। उसके बाद हर जिले में सम्मेलन होगा और इसमें उन जिलों को टारगेट किया जाएगा, जहां अनुुसूचित जाति और सामान्य सीट में पिछड़ा वर्ग के लोग ज्यादा है।

इन जगहों पर ताम्रध्वज साहू जाएंगे और वे जहां नहीं जा पाएंगे वहां हम लोग जाएंगे। वरिष्ठ नेतावों को चुनाव लड़ाने के संबंध में श्री महंत ने कहा कि ऐसा सुझाव आया है और अभी तक कुछ भी तय नहीं है। उन्होंने ताम्रध्वज साहू के चुनाव लडऩे के संबंध में कहा कि हमने उनसे आग्रह किया है, लेकिन उनका जबाव नही आया है।

इस बयान से साफ है कि आने वाले समय में ताम्रध्वज साहू कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। हालांकि सोमवार को ही श्री साहू ने कहा है कि पार्टी जैसा कहेगी वैसा मैं करुंगा। इससे साफ है कि श्री साहू विधायक चुनाव में उम्मीदवार हो बनाए जा सकते हैं और भाजपा के किसी बड़े नेता के खिलाफ पार्टी उम्मीदवार होंगे।

यह भी देखें : VIDEO: भूपेश नहीं लड़ेंगे CM के खिलाफ चुनाव, आगे भी पार्टी का नेतृत्व ओबीसी के हाथों में, मेरा विस चुनाव लडऩा तय नहीं: ताम्रध्वज साहू 

Back to top button
close