देश -विदेशवायरल

VIDEO: केन्द्रीय मंत्री Kiren Rijiju की बेटी का वीडियो, आप अपने बॉस से कहो मुझे अपनी बेटी के स्कूल जाना, इसलिए छुट्टी चाहिए, वे माफ कर देंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु ने अपनी बेटी का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें वह कहती हुई नजर आ रही है कि जिसमें वह उनसे कह रही है कि बॉस से छुट्टी के लिए कहें ताकि वह उसके साथ स्कूल जा सकें। बेटी के कहने पर किरेन रिजिजू अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर बेटी के स्कूल गए।

केन्द्रयी मंत्री ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उनकी बेटी कह रही है कि पापा कल ग्रैंड पैरेंट्स डे है। आपको कल जरूर आना है। मम्मा हमेशा स्कूल आती है वह मेरा डांस भी देखती है, लेकिन आप कभी नहीं आते। ऐसा कैसे हो सकता है? ग्रैंड पैरेंट्स भी गांव से इतनी दूर दिल्ली आते हैं। वह कहती है कि आप अपने बॉस से कहो कि मुझे अपनी बेटी के स्कूल जाना है, इसलिए छुट्टी चाहिए। वो आपको माफ कर देंगे।

यह भी देखे : एक लडक़ी से था दो लडक़ों का चक्कर, उम्मीद नहीं थी ऐसा होगा अंजाम… 

Back to top button
close