क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी में रंग-गुलाल के बाद जमकर चला चाकू…आधा दर्जन घायल…

रायपुर। राजधानी में होली के दूसरे दिन हमकर हंगामा हुआ। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकू बाजी व मारपीट की घटनाएं हुई जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है।कोतवाली थाने में नेहरु नगर रायपुर निवासी दाऊ निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नेहरुनगर ढ़ाल के पास सुशील पात्रे ने बिना कारण कैची से जांघ पर मारकर चोट पहुंचाया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अछोली उरला निवासी राकेश वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 मार्च को पूर्व विवाद की बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए उमेश मेहर, सुनील निषाद, बिस्सर एवं अन्य ने चाकू एवं हाथ-पांव से मारकर चोट पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज किया गया है।





WP-GROUP

इसी तरह भीमनगर पुरानी बस्ती निवासी रवि नागरची ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 मार्च को भीमनगर निवासी भुरु ने देर रात तक क्यो घुमता है कहने पर प्रार्थी से विवाद कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर किसी नुकीली चीज से बाए गाल के पास वार कर घायल कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज किया है।

मंदिर हसौद तेलीबांधा रायपुर निवासी सूर्यप्रताप कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 मार्च को काशीरामनगर शीतला मंदिर के पास प्रार्थी अपने ससुराल गया हुआ था वहां मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद पर गाली-गलौच करते हुए किसी धारदार हथियार से आकाश नायडू व मिथुन उडिया ने प्रार्थी के कमर पर वार कर घायल कर दिया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। खमतराई थाना गीतानगर भनपुरी रायपुर निवासी शंकर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 मार्च को गीतानगर भनपुरी में प्रमोद भारती व जीवन भारती एवं साथी ने बिना कारण गाली-गलौच करते हुये मारपीट कर किसी नुकीली हथियार से मारकर चोट पहुंचाया।

डीडीनगर थाना अवधियापारा आजाद चौक रायपुर निवासी अंसुल अवधिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 22 मार्च को रायपुर गणेश मंदिर के पास लक्की सरदार ने बिना कारण गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर किसी चीज से पेट में वार कर घायल कर दिया।

यह भी देखें : 

रायपुर: प्रमोद दुबे ने शुरू किया चुनाव प्रचार…हनुमान मंदिर में टेका मंथा..

Back to top button
close