छत्तीसगढ़वायरल

अखबार के दफ्तर को भी नहीं छोड़ा चोरों, ले उड़े 4 कम्प्यूटर

रायपुर। राजधानी में चोरी के बढ़ते घटना पर पुलिस लगाम कसने पर नाकाम साबित हो रही है। शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात 11 बजे से सुबह 6.30 बजे के मध्य घटना स्थल समता कालोनी ट्रू सोल्जर सांध्य दैनिक अखबार कार्यालय में अज्ञात चोर बंद कार्यालय का ताला तोडक़र ऑफिस में रखे 4 नग कम्प्यूटर उठा ले गए।

थाना आजाद चौक ने प्रार्थी रामआश्रय पिता स्व. शम्भू प्रसाद राय (47 साल) निवासी 224 आरडीए कालोनी बोरिया खूर्द क शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है। वहीं समता कॉलोनी में ही संजय सिंघानिया ने शनिवार की रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच मोबाइल चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई।

यह भी देखें : राजधानी में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय, इन जगहों को बना रहे निशाना…

Back to top button
close