Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
फिर टूटा रिकॉर्ड: 1500 से ज्यादा नए मरीज और 11 कि मौत… छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते जा रहें है आंकड़े… सिर्फ अगस्त महीने में करीब 20,000 नए केस… रायपुर, दुर्ग समेत इन जिलों में भी…

अभी-अभी कुल नए 356 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 229, मुंगेली से 23, रायगढ़ से 21, बेमेतरा से 18, कोरबा से 16, दुर्ग से 15, सरगुजा से 09, बलरामपुर से 08, महासमुंद से 07, गरियाबंद से 06, बलौदाबाजार से 02. जशपुर व कांकेर से 01-01 है।
आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
New 356 #COVID19 cases reported, total positive cases today is 1,513.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/fOwOGtvnsu
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 29, 2020