राज्यसभा : कांग्रेस का हंगामा, कहा- रेणुका चौधरी मामले पर पीएम माफी मांगें

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में गुरुवार को राज्यसभा और लोकसभा में आम बजट 2018-19 पर चर्चा होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ ही बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो गया था. लेकिन आज बजट पर चर्चा से पहले ही राज्यसभा में रेणुका चौधरी मामले पर कांग्रेस सांसदों ने सदन में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी की ओर से बुधवार को रेणुका की हंसी पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की है. इसके बाद राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया था। लोकसभा में बजट पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. लेकिन चर्चा के दौरान ही टीड़ीपी सांसद वेल में आ गए और आसन के नीचे बैठे सचिवालय के स्टाफ के काम में बाधा पहुंचाने लगे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी और सदन को 11.45 तक स्थगित कर दिया गया।