वायरल

सुहागरात के दूसरे दिन ही पता चली दुल्हन की असलियत, मच गया बवाल

शादी विवाह के मौके पर लोग अपनी खुशियां सबसे बांटते हैं। दुल्हा और दुल्हन भी काफी खुश रहते हैं। लेकिन बिहार के भभुआ में सुहागरात के दूसरे दिन की बहू की असलियत सामने आने से एक परिवार में बवाल मचा हुआ है। मामला कुछ ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि लुटेरी दुल्हन का है। सुहागरात के दूसरे दिन ही दुल्हन अपने साथ सारे जेवर, कैश और कई सारे समान लेकर चंपत हो गई।

मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के भभुआ में रहने वाली शीला देवी ने एक दिन पहले ही अपने बेटे की शादी कराई थी। घर में नई बहू के आने से सब खुश थे। लेकिन बहू ने पहली रात ही अपनी सच्चाई दिखा दी। बेटे की दुल्हन लूटेरी निकली।

अगले दिन जब सब उठे तो उन्होंने देखा कि घर में ना तो दुल्हन है और ना ही जेवर व पैसे। जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। आरोपी दुल्हन का नाम संगीता कुमारी है, जिसकी सही उम्र का तो पता नहीं, लेकिन घरवालों के मुताबिक उसकी 25 साल के करीब है।



आरोपी ने घर से सारे जेवर, 20 हजार रुपए कैश और कई अन्य सामान लेकर फरार हो गई है। मामला मंगलवार का है, लेकिन घरवालों ने पुलिस में इस बात की शिकायत शुक्रवार को की। पुलिस ने बताया कि आरोपी दुल्हन संगीता अपने रिश्तेदारों के साथ रहती थी। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी थी।

वहीं शीला देवी भी अपने बेटे के लिए रिश्ता खोज रही थी। इसी बीच उन्हें अपने बेटे पंकज उर्फ पिंटू (उम्र 40 साल) के लिए संगीता पसंद आ गई। जिसके बाद शीला देवी ने भभुआ में ही एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी।

यह भी देखें : सुहागरात पर दुल्हन से ऐसी हैवानियत, सुनकर ही कांप जाएगी रुह…

Back to top button
close