छत्तीसगढ़

HNLU university के कैंटीन में जांच के दौरान भारी गंदगी मिली, कुलपति सुखपाल सिंह के इस्तीफे की मांग

रायपुर। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कैंटीन में खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुँची। जांच के दौरान कैंटीन में भारी गंदगी मिली। एक ही कमरे में शाकाहारी और मांसाहारी खाना बनाया जा रहा था। छात्रों ने कैंटीन में गंदगी के बीच खाना बनाने की शिकायत की थी। खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए खाने के सैम्पल लिए हैं।

यूनिवर्सिटी के छात्र कुलपति को हटाने सहित व्यवस्था को सुधारने की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे छात्र कुलपति सुखपाल सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कुलपति सिंह पर भ्रष्टाचार, छात्राओं का शोषण करने वाले प्रोफेसर को संरक्षण देने और ऑडिट रिपोर्ट दबाने का भी आरोप लगाया है।

यह भी देखें : इस UNIVERSITY में प्रवेश लीजिए और बनिए आदर्श बहू…

Back to top button