क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: गणेश विसर्जन झांकी के दौरान युवक की हत्या के आरोप में 4 पकड़ाए

रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अतुल तलमले, सुमेर सिंह ठाकुर, विवेक सिंह और अमित बावरिया शामिल है।


उल्लेखनीय है कि बैजनाथपारा में पानी पाउच लेने के विवाद पर कुछ युवकों की बैजनाथपारा निवास जुबेर चांगल से विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपियों ने जुबेर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे जुबेर के शरीर में करीब 20 जगहों पर जख्म हो गए। घायल युवक जुबेर की मौत हो गई।

यह भी देखें : रायपुर : बैजनाथपारा में चाकूबाजी, घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे युवकों ने की जूडो से मारपीट तो विरोध में उतर आए डॉक्टर, किया काम बंद

Back to top button
close