Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर
(बड़ी खबर) बैलगाड़ी और बाइक में जोरदार टक्कर, 3 युवकों की मौके पर ही मौत

बिलासपुर। बिलासपुर में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक सडक़ हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीन बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बैलगाड़ी और बाइक में टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा पंचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा में हुआ है। तीनों युवक चिसदा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
तीनों मृतक युवक जोन्धरा से चिसदा जा रहे थे। इसी दौरान हादसे हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
यह भी देखें : ExtraMarital Affair अपराध नहीं, पत्नी का मालिक नहीं है पति: SC