Sector-9 अस्पताल के पांचवें मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग…मौत…पेट दर्द से था परेशान…

भिलाई। पेट दर्द की शिकायत के बाद बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने आज सुबह पांचवे माले से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फि लहाल परिजनों व अन्य से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
बालोद निवासी टेमन कोठारी को उसके परिजनों ने 19 नवंबर को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया था। चार दिनों से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उसे अस्पताल के एच-5 वार्ड में रखा गया था। आज सुबह लगभग 7.30 से 8 बजे के बीच वह बाथरूम गया और उसके अंदर लगे खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली।
आनन फानन में अस्पताल प्रबंधन ने भिलाई नगर पुलिस को सूचना दी। घटना से पूरा अस्पताल प्रबंधन सकते में है। मौके पर बीएसपी सेक्टर -9 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इलाज के दौरान मरीज का इस प्रकार आत्महत्या करने का संभवत: सेक्टर-9 अस्पताल में पहला मामला है।
इससे पहले कभी इस प्रकार की किसी घटना की जानकारी नहीं है। मामले में पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में अभी तक कारण ज्ञात नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि मरीज अपने बीमारी के कारण परेशान रहा होगा। फिलहाल मामले में भिलाई नगर पुलिस जांच कर रही है।
यह भी देखे : CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या… कारण अज्ञात…