छत्तीसगढ़स्लाइडर

CBI ने शुरू की मुरारका को 75 लाख देने वाले की तलाश

रायपुर। सीडी कांड मैं अब सीबीआई ने कैलाश मुरारका को 75 लाख देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। सीबीआई के आला अधिकारियों ने बताया कि मानस साहू के बैंक खाते में पैसा जमा किया गया। इसकी पुख्ता जानकारी मिल गई है कि यह पैसा किसने जमा किया।

अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि 75 लाख मुरारका को किसने दिया। सूत्रों की मानें तो पूरक चालान में भी इन आरोपों का नाम भी शामिल किया जाएगा। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि विनोद वर्मा के मोबाइल से अश्लील वीडियो भेजने के प्रमाण मिले हैं। इसके आधार पर ही भूपेश बघेल कार्रवाई हुई है।



बताया जा रहा है कि कैलाश मुरारका का भी सीबीआई ने जो बयान दिया है उसमें भी पैसे देने और मानस साहू के खाते में पैसा जमा करने को लेकर सवाल किया गया था। वहां भी पैसा देने से इनकार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने कैलाश के इनकार पर कहा कि, मीडिया के सामने मुरारका झूठ बोल रहा है। सीबीआई के पास इस बात के पुख्ता प्रमाण है कि सीडी बनाने में कैलाश और विजय भाटिया शामिल है।

यह भी देखें : कांग्रेस बताए कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है कि आरोपी के क्लीनचीट पर, पहले जेल जाने की नौटंकी और अब बेल की गुजारिश क्या न्यायपालिका का अपमान नही: बीजेपी 

Back to top button