छत्तीसगढ़
CM के हाथों थर्ड जेंडर की पहली हितग्राही पूजा को मिला स्मार्ट फोन

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अटल विकास यात्रा के तहत जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखंड मुख्यालय में आयोजित आमसभा में संचार क्रांति योजना (स्काई योजना ) के तहत तृतीय लिंग समुदाय की पहली हितग्राही पूजा को स्मार्ट फोन प्रदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने स्काई योजना के तहत तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को भी स्मार्ट फोन प्रदान करने की घोषणा की थी। जिसकी शुरूआत आज जांजगीर-नैला की पूजा से की गई।
यह भी देखें : किसानों के चेहरे की खुशी, राज्य की समृद्धि की पहचान-रमन