छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री के घर का घेराव, युकांई गिरफ्तार

रायपुर। विगत 15 साल से बीजेपी की सरकार होने के बावजूद सड़क, पानी, बिजली सहित कई मूलभूत सुविधाओं से मुगेंली के लोगों को जुझना हपड़ रहा हैं। चुनाव पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहल्ले ने स्थानीय जनता से वादे किए थे। जो अब तक पूरा नहीं हो सका इसी के चलते आज युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्याक्ष उमेश पटेल के नेतृत्व में मुंगेली स्थित खाद्य मंत्री के निवास का घेराव किया गया। घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। युकांईओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस लाठियां भी भांजी। पुलिस ने कई युवा कंग्रेसियों को गिरफ्तार भी किया हैं। इस दौरान विवेक चीका बाजपेयी,बिलासपुर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, युवा कांग्रेस प्रभारी महामंत्री अशरफ हुसैन, मुंगेली जिला प्रभारी जावेद मेमन, प्रदेश सचिव विपिन मिश्रा, प्रदेशसचिव लक्ष्मीनाथ साहू, मुंगेली जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहलु सिंह, कवर्धा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश केशरवानी, मुंगेली नगर पालिका पार्षद संजय जायसवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button
close