ट्रेंडिंगवायरल

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रेम संबंधों को लेकर नया खुलासा, हाउसकीपर के साथ भी थे संबंध….

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेम संबंधों को लेकर उसके पूर्व कर्मचारी (दरबान) ने खुलासा किया है। इस कर्मचारी का कहना है कि ट्रंप और पूर्व हाउसकीपर के बीच कथित प्रेम संबंध के बारे में वह जानता है। उसने कहा कि इस संबंध से दोनों की एक संतान भी है।

मीडिया रिपोटर््स के मुताबिक, पूर्व कर्मचारी डिनो सजुदीन के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल अब उस समझौते से मुक्त हैं, जो उन्होंने अमेरिकन मीडिया इंक (एएमआई) के साथ किया था. इस समझौते के चलते ही वह किसी के साथ इस बारे में चर्चा नहीं कर सकते थे।



समझौते से पता चला है कि सजुदीन को इस बारे में बात नहीं करने के लिए 30,000 डॉलर का भुगतान किया गया था। इससे पहले एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने भी ट्रंप के साथ संबंध का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति के साथ उन्होंने 2006 में संबंध बनाए तब जब वे सेलिब्रेटी गोल्फ टूर्नामेंट में मिले।

यह भी देखें : बिहार: महिला की एक माह में तीन बार डिलीवरी! जानिये पूरा मामला… 

Back to top button
close