छत्तीसगढ़स्लाइडर

इस्तीफे के बाद चेंबर में महासंग्राम, बरलोटा के समर्थक हो रहे एकजुट, त्यागपत्र स्वीकार कर चुनाव कराने के पक्ष में दूसरा गुट

रायपुर। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा के इस्तीफे के बाद अब चेंबर में महासंग्राम बढ़ने लगा है। एक और बरलोटा समर्थक कारोबारी जैन समाज के सदस्य एकजुट हो रहे हैं और दूसरी और एक गुट का कहना है कि बरलोटा इस्तीफे पर अड़े हैं तो उन्हें मनाने के बजाय इस्तीफा स्वीकार कर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि मान-मनौवल का दौर माह भर तक चलेगा। त्योहार के बाद चुनाव भी कराया जा सकता है। क्योंकि यह नियम है कि इस्तीफा स्वीकार होने के माह भर बात चुनाव कराना ही होगा।



चेंबर में 14000 से अधिक कारोबारी हैं, इसमें सिंधी समाज का वर्चस्व है। इसके बाद जैन समाज और अग्रवाल समाज व्यापारियों की संख्या है। जैन समाज के सदस्य लगभग 3 हजार हैं। कुछ दिन पहले जैन समाज के कुछ व्यापारियों ने बैठक की थी इसमें निर्णय लिया गया था कि बरलोटा चेंबर में नहीं रहेंगे तो वह भी चेंबर से इस्तीफा दे देंगे और शुल्क वापस ले लेंगे। हालांकि इस बैठक में उपस्थित सुरेश बाफना ने कहा कि यह बैठक जैन समाज की न होकर केवल व्यापारियों की थी। वह चाहते हैं कि बरलोटा अध्यक्ष रहे।

Jitendra Barlota

जल्दी हो सकती है बरलोटा को लेकर कार्यकारिणी की बैठक

सूत्रों का कहना है कि इस हफ्ते अगले हफ्ते की शुरुआत में बरलोटा के इस्तीफा को लेकर चेंबर कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है। इस बैठक में कोई ना कोई फैसला होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बरलोटा इस विषय पर अड़े रहे तो बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है।

यह भी देखें : बीरगांव हत्याकांड: प्रेम संबंध के चलते जिगरी यार को ही उतारा मौत के घाट 

Back to top button
close