Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरल

बच्चों की खरीद-फरोख्त मामला : पुर्णेन्दू सक्सेना ने फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में डॉ. शानू मसीह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

रायपुर। बच्चों की खरीद-फरोख्त करने के मामले में फंसी डॉ. शानू मसीह के खिलाफ डॉ. पुर्णेन्दू सक्सेना ने 420 का मामला दर्ज कराया है। डॉ. पूर्णेन्दू सक्सेना ने आरोप लगाया है कि वह उसका रजिस्टे्रशन नंबर फर्जी तरीके से उपयोग कर रही थी।

डॉ. पूर्णेन्दू सक्सेना ने अपनी शिकायत पत्र में लिखा है कि डॉ. शानू मसीह ने उनके नाम का रजिस्ट्रेशन नंबर 1030 को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताकर मेडिकल व्यवसाय कर रही थीं। डॉ. पूर्णेन्दू सक्सेना की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने डॉ. शानू मसीह के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।

आपको बता दें कि डॉ. शानू मसीह का टिकरापारा इलाके नर्सिंग होम है। यहां उसके द्वारा एक युवती को बहकाकर उसका बच्चा बेच दिया। इस मामले का भंडाफोड़ होने पर पुलिस ने महिला डॉक्टर शानू मसीह को गिरफ्तार किया गया है। 

चूंकि आरोपी महिला डॉक्टर जो रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मेडिकल व्यवसाय कर रही थी वह रजिस्ट्रेशन नंबर डॉ. पूर्णेन्दू सक्सेना का निकला। इसके बाद इस मामले में पुर्णेन्दू सक्सेना की भी संलिप्ता मानी जा रही थी, लेकिन पुर्णेन्दू सक्सेना ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए आरोपी महिला डॉक्टर से उसका कोई भी संबंध होने से इंकार किया है। उन्होंने इस मामले में कल शाम को डॉ. शानू मसीह के खिलाफ 420 का प्रकरण भी दर्ज कराया है।

यह भी देखे : देखें सूची, BSP छत्तीसगढ़ में इन 35 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, औपचारिक घोषणा, 55 सीट पर जनता कांग्रेस उतारेगी अपने उम्मीदवार 

Back to top button
close