वायरल

VIDEO: छुट्टियों के बाद खुला था कॉलेज…मस्ती करते स्टूडेंट्स चढ़ गए बस की छत पर… लगे नाचने… तभी लगा जोरदार ब्रेक और….

चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। चेन्नई के पच्चईअप्पास कॉलेज के छात्र परिवहन की बस में सवार हो गए थे। स्टूडेंट्स के चढ़ते ही बस पूरी तरह से भर चुकी थी.

लेकिन कई स्टूडेंट्स रह गए. ऐसे में मना करने के बावजूद बस के ऊपर चढ़ गए और हंगामा मचाने लगे। बस के आस-पास भी बाइक पर कॉलेज स्टूडेंट्स चल रहे थे।




कॉलेज के स्टूडेंट्स बस के ऊपर चढक़र मस्ती करते हुए कॉलेज जा रहे थे। तभी बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और स्टूडेंट्स धड़ाम से नीचे गिर गए। लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। ये हादसा सोमवार को हुआ।
WP-GROUP

गर्मी की छुट्टियों के बाद कॉलेज खुला था। मस्ती-मस्ती में स्टूडेंट्स गाड़ी पर चढ़ गए. गानें गाकर जमकर डांस किया। लेकिन उसी वक्त ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया और स्टूडेंट्स बस की छत से गिर गए।

यह भी देखें : 

पुलवामा का बदला पूरा…जैश कमांडर सज्जाद बट ढेर…हमले के लिए दी थी कार…

Back to top button
close