क्राइमदेश -विदेश

पूर्व मेयर को AK-47 से भून डाला, 12 सेंकेड का सीसीटीवी फुटेज लगा पुलिस के हाथ

मुजफ्फपुर। पूर्व मेयर समीर कुमार सहित दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। हत्याकांड के बाद सीसीटीवी कैमरों को खंगाल जा रहा है। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी का फुटेज लगा है, जिसमें वारदात साफ-साफ नजर आ रही है। इसमें हत्यारे गाड़ी चौराहे से ठीक पहले लगाते हैं और पूर्व मेयर के आने का इंतजार करते हैं। इसके बाद गाड़ी आते ही एक हत्यारा बाइक से उतरता है और गाड़ी पर एके-47 से गोलियों की बरसात शुरू कर देता है।



करीब 10 से 15 सेकेंड तक फायरिंग चलती है और इसके बाद हत्यारे फरार हो गए। इस दौरान शायद समीर ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक उन्हें गोलियों ने छलनी कर दिया। इसी तरह छोटन शुक्ला की हत्या भी की गई थी।

यह भी देखें : काम से फुर्सत मिलते ही छुट्टियां बिताने गई थी ये Actress… पर मनचलों ने की ऐसी हरकत की बीच में ही लौटना पड़ा वापस 

Back to top button
close