क्राइमछत्तीसगढ़

वारदात के 48 घंटे बाद ही पकड़ाए अपहरण के आरोपी, मासूम को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खिले…

कोरबा। पांच वर्षीय मासूम का अपहरण करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने वारदात के महज 48 घंटे बाद धरदबोचा है। जहां एक तरफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली तो वहीं दूसरी तरफ मासूम को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खिले हुए थे। पकड़े गए आरोपियों के पास फिरौती के रकम साढ़े छह लाख भी बरामद कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार शाम सराफा व्यवसायी आनंद जैन के 5 साल के बेटे अर्नव जैन का अपहरण हो गया था। 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया। 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस ने चैन की सांस ली है।

यह भी देखें : फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक कांग्रेस नेता की लाश… 

Back to top button