छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: भाजपा ने जारी किया वीडियो…कांग्रेस पर साधा निशाना…युवाओं की राय को दिखाया…कह रहे हैं कांग्रेस का भ्रष्टाचार कैंसर से भी भयानक…देश की भविष्य चाहते हैं तो मोदी को चुनें…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को बॉलीवुड की सुपरहित फिल्म रोटी के सुपरहिट गाना ये पब्लिक है…ये सब जानती है…की तर्ज पर बनाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि ये जनता है सब जानती है।

वीडियो में कुछ युवाओं की अपनी राय दिखाया गया है। जिसमें एक युवक कांग्रेस द्वारा 72 हजार रुपये गरीबों को प्रतिवर्ष देने का जो घोषणा की है उप पर कह रहा है 70 साल से क्या कर रहे थे। वहीं एक युवक कह रहा है कि भारत के गरीब लोग भी आज फ्री में कुछ भी खाना नहीं चाहते।

भारत में कोई भिखारी नहीं है। एक युवक कह रहा कांग्रेस चुनाव के 10 दिन पहले राजनीति करती है। एक अन्य युवक कह रहा है कांग्रेस को गरीबी क्या है मालूम ही नहीं है। मोदी जी हमारे बीच रहते हैं उन्हें हमारी भावनाएं पता है।





WP-GROUP

एक युवक अपने आप को राजस्थान का बता रहा है और कह रहा है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में कर्ज माफ हुआ ही नहीं है। कर्ज माफी के नाम पर किसी का दो रुपये तो किसी का 3 रुपये माफ हुआ है। लिस्ट में जो नाम है उनमें से कई जिंदा भी नहीं है। यह धोखा देकर चुनाव जीतने का तरीका है।

कर्ज माफी के नाम पर सीटें आ गई तो अब कांग्रेस एक और मुफ्त में जुमला दे रही है। एक युवक कह रहा है कांग्रेस इंदिरा गांधी के समय से गरीबों को यह सपना दिखा कर वोट हासिल करती रही है, लेकिन गरीबों के लिए किया कुछ भी नहीं है। कांग्रेस में जो भ्रष्टाचार फैला था वह कैंसर से भी भयानक है। इसलिए देश की भविष्य चाहते हैं तो मोदी सरकार को चुनें।

यह भी देखें : 

इस जेल में कैदी रहते हैं अपने परिवार के साथ…कोई छोड़ कर नहीं चाहता जाना…प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बनाया गया…

Back to top button
close