छत्तीसगढ़

कैमरे में कैद होगी हाथी को उकसाने वाली हरकतें

रायपुर. हाथियों के झुण्ड को उकसाने वाले लोगो को पकड़ने की तैयारियां वन विभाग ने शुरू कर दी है. इसके लिए जो इलाके हाथियों से प्रभावित है उन इलाको में नाईट विजन कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे उन पर नजर रखी जा सके जो लोग उन पर जलती मशाले फेकते हैं. आग के गोले फेकते है उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो जाएगी जिससे उनपर कार्यवाही करने पर आसानी होगी. अगर ऐसा होगा तो उस पर वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9 व् एनीमल क्रुएल्टी एक्ट के तहत अपराध दर्ज होगा जिससे उस पर कार्यवाही करने में आसानी होगी और उन लोगो पर सख्त से सख्त सजा मिल सके. उसके कारण हाथियों का झुण्ड ग्रामीण इलाके में आकर घुसपैठ करते हैं. विभागों से मिल जानकरी के मुताबिक कैमरे के जरिये लोगो को चिन्हित किया जायेगा अभी जहा पर नाईट विज़न कैमरे लगाए गए हैं. वहा पर 50 लोगो को चिन्हित किया गया है. आबादी भरे इलाको के बगल से हाथियों को एक सुरक्षित रास्ता दिया जायेगा जिससे उन पर कोई हमला न करे या उन्हें परेशान न करे.

Back to top button
close