छत्तीसगढ़

राजधानी में Meraki Style Studio में सेल का हुआ भव्य शुभारंभ, 30% Off का Offer

रायपुर। राजधानी रायपुर में मिराकी स्टाइल स्टूडियो का भव्य शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक अंकिता शर्मा एवं शिवांगी खरे ने बताया कि मिराकी स्टाइल स्टूडियो सी-16, सेक्टर 1 अवंती विहार तेलीबांधा रायपुर में स्थित है।

उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान में स्टाइलिश ड्रेस मटेरियल का कलेक्शन है, इसके सेल मेें 30 प्रतिशत ऑफ का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। मिराकी स्टाइल स्टूडियो में आधुनिक डिजाइनों के ड्रेस मटेरियल का अनुपम संग्रह है।

यह भी देखें :  कोसा नगरी में किसान दंपत्ति ने मोदी को दी यह अनूठी भेंट 

Back to top button
close