छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी, सबसे गर्म शहर रायगढ़… रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर का तापमान बढ़ा, रातें ठंडी; एक्सपर्ट्स बोले- और चढ़ेगा पारा…

छत्तीसगढ़ में अब हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर का तापमान बढ़ा है। 37.3 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रायगढ़ है। जबकि रात में हल्की ठंड रहती है। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये अचानक नहीं बल्कि बेहद धीमी गति से हो रहा है। कुछ हिस्सों से आ रही ठंडी हवाओं ने गर्मी बढ़ने की रफ्तार को थाम रखा है। लेकिन मार्च के आखिरी में सूरज तकलीफ बढ़ाएगा।

बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग के एक्सपर्ट HP चंद्रा ने कहा, 13 मार्च सोमवार को उत्तर, उत्तर पश्चिम की ओर से हवाएं छत्तीसगढ़ आने की संभावना है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके कारण अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है लेकिन तापमान में बढ़ोतरी का क्रम लगातार बने रहने की संभावना है।

सबसे गर्म शहर रायगढ़
9 मार्च से 12 मार्च तक प्रदेश के हर हिस्से में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। माैसम विभाग के मुताबिक 9 मार्च को सबसे गर्म शहर 37.2 डिग्री के साथ महासमुंद था और सबसे ठंडा 13.7 डिग्री के साथ नारायणपुर। मगर इस दिन के बाद लगातार सबसे गर्म शहर रायगढ़ रहा है। 10 मार्च को रायगढ़ 37, 11 मार्च को 36.9 और 12 मार्च को 37.3 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी रायगढ़ ही सबसे गर्म शहर होगा। इसके पीछे की वजह है, यहां लगातार इंडस्ट्रियल एक्टिविटी के लिए पेड़ों का काटा जाना, डस्ट का हवा में बढ़ना और उद्योगों से निकलने वाली गर्मी है जो इस शहर कि फिजा को भी लगातार गर्म करती जा रही है।

बारिश के भी आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटों में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है । इसके 1 या 2 दिन बाद फिर से 2- 3 डिग्री की गिरावट भी संभावित है । 14 ,15 और 16 मार्च तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

प्रदेश में सरगुजा जिले में 14 मार्च और 16 मार्च को कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। जशपुर में 16 मार्च, कोरिया में 14 और 16 मार्च, बिलासपुर में 15 मार्च, रायगढ़ में 16 मार्च, रायपुर में 14, 15, 16 तीनों दिन, कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं । धमतरी में 14 और 16 मार्च, दुर्ग में 15 मार्च, बस्तर में 15 और 16 मार्च, सुकमा में 15 और 16 मार्च, बीजापुर में 15 और 16 मार्च को बारिश होने के आसार हैं।

Back to top button
close