छत्तीसगढ़
शादी के आठ माह बाद पत्नी को मायके भेज पति ने दिया इस वारदात को अंजाम…

रायपुर। एक युवक ने शादी के 8 माह बाद अपनी पत्नी को मायके भेजने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस युवक की लाश नदी किनारे पेड़ पर लटकती हुई मिली। घटना धरमजयगढ़ के कापू थानाके ग्राम बंधनपुर की है। पुलिस के मुताबिक घटना के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
बहरहाल इस युवक द्वारा उठाये गए इस कदम की असल वजह पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक मृतक बंधनपुर निवासी बालेश्वर कुर्रे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। बताया जाता है कि मृतक की करीब आठ माह पहले शादी हुई थी। घटना से पहले मृतक बालेश्वर ने अपनी पत्नी को दीवानपुर मायके भेज दिया था।
यह भी देखे : सोने का झांसा देकर पीतल थमा कर की लाखों की ठगी, पुलिस के बिछाये जाल में आसानी से फंस गया आरोपी