
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी वर्ष के दौरान नित नये-नये राजनीतिक परिदृश्य देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में एक पर्चे ने कांग्रेस में जमकर बवाल मचा दिया है।
बताया जाता है कि कांग्रेस भवन में पर्चे फेंके गए जिसमें लिखा गया है कि भूपेश लाल, भाजपा के दलाल। पर्चे में पीसीसी चीफ से लेकर जिला अध्यक्ष और कई लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई है। इस तरह से इस पर्चे ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी मेें जमकर बवाल मचा दिया है।
यह भी देखे : भाजपा नेताओं पर जान से मारने की धमकी देने का एफआईआर दर्ज