अमित शाह के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र का उपयोग-कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि रमन सरकार की पूरी विकास यात्रा किराए की भीड़ ढो ढोकर चल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजधानी रायपुर पहुंचे जहां वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
बस्तर से लोगों को लाने की जवाबदारी प्रदेश के एक मंत्री को दी गई है और उनके द्वारा अपने विभाग के आला अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि जो भाजपा कार्यकर्ता बस्तर से आ रहे हैं उनका जगह-जगह में स्वागत सत्कार खान-पान नाश्ते पानी की व्यवस्था विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी करेंगे। इसके बाबत उन्होंने बकायदा एक अधिकारी द्वारा सरकारी आदेश जारी किया गया कि लोगों की खानपान की नाश्ते पानी की व्यवस्था को सुचारु रुप से प्रतिपादित करने के लिए विभाग के 22 कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। श्री तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के सरकारी धन का उपयोग भारतीय जनता पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के लिए कर रही है जो कि सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है इसकी शिकायत आज राज्य निर्वाचन आयोग से की जाएगी।