Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

काठमांडू में विमान क्रैश, 50 की मौत , 67 लोग थे सवार

काठमांडू। बांग्लादेश का एक यात्री विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 17 लोगों को बचाया जा सका है,इस विमान हादसे में 50 लोगो की मौत हो गई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, काठमांडू एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान अपना संतुलन खो बैठा और इस दौरान यह हादसा हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान बांग्लादेश की एयरलाइन यूएस-बांग्ला का था।

घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। यह एयरलाइन ढाका से नेपाल के रूट पर था. हादसे के बाद काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जिस दौरान विमान त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार, विमान में करीब 67 यात्री मौजूद थे. विमान क्रैश की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और फोटोज सामने आने लगे हैं।

यहाँ भी देखे – वीडियो, नेता जी ने कैब चालक को धमकाया, करवाई उठक-बैठक

Back to top button
close