छत्तीसगढ़

सेरोगेसी मामला: डॉ. सक्सेना ने एसपी से की शिकायत, कहा-मुझे बदनाम करने की साजिश, दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए

रायपुर। सेरोगेसी मामले में रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल किए जाने को लेकर डॉ. पुर्णेन्द्रू सक्सेना ने रायपुर पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुए कहा कि उनके रजिस्ट्रेशन नंबर का गलत इस्तेमाल किया गया है। डॉ. सक्सेना का कहना है कि इस मामले में उनका नाम घसीटा जाना उन्हें बदनाम करने की साजिश है। इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने एसपी को सौंपे गए शिकायत पत्र में मामले की सूक्ष्मता से जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


उल्लेखनीय है कि बच्चा खरीद-फरोख्त मामले में डॉ. शानू मसीह का नाम सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस महिला डॉक्टर के क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन नंबर 1030 पाया गया। जबकि ये नंबर आरएसएस के प्रांत सह संघचालक डॉ. पुर्णेन्द्रू सक्सेना का व्यक्तिगत पंजीयन नंबर है। शिकायती पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि यदि वास्तव में डॉ. शानू मसीह ने फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का इस प्रकार उपयोग किया है तो वह एक अपराधिक कृत्य है और उसके उपर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।

 

यह भी देखे : जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन पर छत्तीसगढ़ के एकमात्र बसपा विधायक ने कहा, पार्टी को….

Back to top button
close