अन्यछत्तीसगढ़

होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय में किया गया गणेश विसर्जन…

रायपुर। राजधानी के रामकुंड में स्थापित प्रदेश के सबसे पुराने होम्योपैथिक महाविद्यालय में पिछले 6 वर्षों से गणेश जी का स्थापना किया जाता हैं, इस वर्ष भी गणेश की स्थापना पुजन विसर्जन धुम-धाम से किया गया। जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा अनेक प्रतियोगिता भी किये गये।





WP-GROUP

जैसे रंगोली मेहंदी आद। इसके पश्चात हवन एवं भंडारा का आयोजन कर गणेश का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप मुकुंद पिम्पिले, उपप्राचार्य डॉ निर्मल भोई एवं महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर व सभी विद्यार्थीगण उपस्थित थे।।

यह भी देखें : 

रायपुर: स्वर्ण और रजत पदक मिलने पर मेधावी बच्चों के चेहरे खिल उठे…प्रावीण्य सूची में शामिल 167 विद्यार्थी सम्मानित…

Back to top button
close