Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा कार्यकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं, साढ़े 14 साल का संघर्ष और विकास आपके साथ : डॉ. रमन सिंह

रायपुर। राजधानी के डुमरतराई के निकट शक्ति केंद्र में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए 21 और 22 सितम्बर दिन भाग्यशाली है। आज अमित शाह हमारे बीच आये हैं, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।fy;”>


उन्होंने कहा कि जिस चुनाव की तैयारी में हम लगे हैं, उसकी चुनौती को स्वीकार कर 20 राज्यों में सरकार बना कर छत्तीसगढ़ आए अमित शाह अपने हाथों से राज तिलक लगाने आये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 साल की उम्र में 42 चुनाव लड़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जनता की हमेशा सेवा की, किसी के आगे झुके नहीं। किसी कार्यकर्ता को चिंता करने की जरूरत नहीं, साढ़े 14 साल का संघर्ष और विकास आपके साथ है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अटलजी का भव्य स्मारक बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शासन में भय था। गरीबी से मौत हुई जिसके लिए कांग्रेस को जनता ने एक नहीं तीन बार सजा दी, इस बार और कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता हार का ताज पहनाएगी। जब तक 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधनमंत्री नहीं बनते तब तक कोई कार्यकर्ता नहीं रुकेगा।

यह भी देखे: अमित शाह ने मंच से की रमन की तारीफ…कहा दूसरे राज्यों को देता हूँ छत्तीसगढ़ का उदाहरण…राहुल बाबा पूछते हैं क्या किया…2019 में सरकार बनी तो एक भी घुसपैठिया नहीं रहेगा देश में…. 

Back to top button
close